राजस्थान तारबंदी योजना 2023- किसानों को मिलेंगे ₹40000 जाने आवेदन प्रक्रिया

भारत एक कृषि प्रधान देश है । ऐसा बहुत बार देखा गया है कि बहुत से किसानों की खेती आवारा पशुओं ने खराब कर दी । इन आवारा पशुओं से बचने के लिए किसानों को अपने खेत के चारों तरफ तार लगवाने पढ़ते हैं । परंतु बहुत से किसान ऐसे हैं जिनके पास  तार लगवाने की आर्थिक स्थिति ना होने के कारण उनकी फसलें हर बार आवारा पशु खराब कर जाते हैं।   इसी परेशानी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने तारबंदी योजना को शुरू किया है। जिसके अंतर्गत  किसानों को अपने खेतों में तार लगवाने हेतु आर्थिक सहायता दी जाएगी। आज हम आप सभी को तारबंदी योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी  देंगे। यदि आपको भी इस योजना में आवेदन करना है तो हमने इस  आर्टिकल में आवेदन प्रक्रिया भी बताई है ।  

राजस्थान तारबंदी योजना 2023 -पूरी जानकारी

राजस्थान तारबंदी योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को अपने खेतों में तार लगवाने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए  किया गया है । इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को 400 मीटर तक तार लगवाने पर 50% राशि एवं ₹40000 तक का अनुदान दिया जाएगा । इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे एवं सीमांत किसानों को अपने खेतों में तार लगवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने का है ।सरकार द्वारा आर्थिक मदद करने से अब छोटे व सीमांत किसान भी अपने खेतों में तार लगवा पाएंगे और अपनी खेती को आवारा पशुओं से बचा पाएंगे। इस योजना द्वारा लघु एवं सीमांत किसानों को तार लगवाने पर जितनी भी लागत आएगी उसमें से 60% एवं ₹48000 तक का अनुदान सरकार द्वारा दिया जाएगा । एवं अन्य किसानों को जो भी लागत आएगी उसका 50% एवं ₹40000 दिए जाएंगे। 

योजना का नामराजस्थान तारबंदी योजना 2023
योजना का लाभ कौन उठा सकता हैराजस्थान राज्य के सभी पशुपालक  
योजना किसके द्वारा शुरू की गई थीराजस्थान सरकार द्वारा
योजना का उद्देश्यछोटे एवं सीमांत किसानों को अपने खेतों में तार लगवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने का है
आवेदन कहां करें http://rajkisan.rajasthan.gov.in/
राजस्थान तारबंदी योजना 2023

राजस्थान तारबंदी योजना 2023 –  लाभ

  • राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य छोटे एवं सीमांत किसानों को अपने खेतों में चारों तरफ तार लगवाने हेतु सब्सिडी प्रदान करने का है ।
  • इस योजना के तहत सरकार किसानों को 400 मीटर तक तारबंदी करवाने हेतु आर्थिक मदद प्रदान करेगी ।
  • सरकार द्वारा तारबंदी के लिए आर्थिक मदद पाने से अब छोटी एवं सीमांत किसान भी अपने क्षेत्रों में तारबंदी करवा पाएंगे और अपने खेतों को आवारा पशुओं से बचा पाएंगे। 
  • राजस्थान तारबंदी योजना द्वारा किसानों की आय में भी वृद्धि होगी ।
  • इस योजना द्वारा लघु एवं सीमांत किसानों को तार लगवाने पर जितनी भी लागत आएगी उसमें से 60% एवं ₹48000 तक का अनुदान सरकार द्वारा दिया जाएगा । 
  • एवं अन्य किसानों को जो भी लागत आएगी उसका 50% एवं ₹40000 दिए जाएंगे। 

राजस्थान तारबंदी योजना 2023- पात्रता

  • राजस्थान तारबंदी योजना द्वारा लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक किसान को राजस्थान का नागरिक होना अनिवार्य है 
  • इस योजना में केवल वही किसान आवेदन कर सकते हैं जिनके पास 0.5 हेक्टेयर तक की कृषि योग्य भूमि हो ।
  • इस योजना  द्वारा केवल उन्हीं को लाभ प्राप्त हो सकता है जिनके पास बैंक अकाउंट होगा। इस योजना द्वारा लाभ राशि किसान के बैंक अकाउंट में ही ट्रांसफर की जाएगी ।
  • इस योजना का लाभ पाने हेतु सरकार ने यह भी शर्त तय की है कि यदि कोई किसान किसी और योजना द्वारा लाभ प्राप्त कर रहा है तो वह इस योजना द्वारा लाभ प्राप्त नहीं कर सकता ।

राजस्थान तारबंदी योजना 2023- जरूरी दस्तावेज

राजस्थान तारबंदी योजना में आवेदन करते समय आपको आवेदन पत्र में समय कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, जैसे कि :

  • Aadhaar Card ( आधार कार्ड नंबर )
  • Bank passbook ( बैंक खाता पासबुक )
  • Residence Proof ( निवास प्रमाण पत्र )
  • Mobile number ( चालू मोबाइल नंबर )
  • Income Proof ( आय प्रमाण पत्र )
  • Passport Size Photo ( पासपोर्ट साईं फोटो )
  • Email ID ( ईमेल आईडी ) 
  • Ration Card ( राशन कार्ड )

राजस्थान तारबंदी योजना 2023- आवेदन प्रक्रिया

तारबंदी योजना में आवेदन करने के लिए पशुपालकों को बहुत ही सरल सी आवेदन प्रक्रिया का पालन करना होगा । आवेदन प्रक्रिया नीचे दी हुई है :

  • राजस्थान तारबंदी योजना में आवेदन करने हेतु  आवेदक किसान  को सबसे पहले इससे उनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • वेबसाइट पर पहुंचते ही आपके सामने होम पेज खुल जाएगा । होम पेज पर आपको राजस्थान तारबंदी योजना  के आवेदन फॉर्म का पीडीएफ दिखाई देगा आप उसको डाउनलोड कर ले ।
  • आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकलवा ले ।
  • प्रिंटआउट निकलवाने के बाद  फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरदे यदि किसी दस्तावेज की फोटो कॉपी मांगी हो तो उसे भी फॉर्म के साथ अटैच कर दें ।
  • यह सभी काम करने के बाद आप अपने नजदीकी कृषि विभाग में जाकर इस फॉर्म एवं दस्तावेज को जमा कर दें । इसके पश्चात आप के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और यदि आप इस योजना के पात्र हुए तो आप भी इस योजना के लाभार्थी बना दिया जाएगा ।

इस प्रकार आप राजस्थान तारबंदी योजना में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेंगे ।

राजस्थान तारबंदी योजना 2023 -पूरी जानकारी

राजस्थान तारबंदी योजना 2023- निष्कर्ष

तारबंदी योजना राजस्थान सरकार की नई योजना है जिसके द्वारा किसानों को अपने खेतों में तार लगवाने पर 50% या फिर  40000 तक का अनुदान दिया जाएगा ।यदि आप भी राजस्थान के किसान है और इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो ऊपर दी हुई आवेदन प्रक्रिया का पालन करके आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं ।यदि आपको इस योजना से संबंधित और ज्यादा जानकारी चाहिए तो हम सरकारी वेबसाइट की लिंक प्रदान कर रहे हैं आप वहां जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । सरकारी वेबसाइट : http://rajkisan.rajasthan.gov.in/ आशा है आपको हमारा यह अनेक पसंद आया होगा अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद

RELATED ARTICLES

राजस्थान किसान मित्र ऊर्जा योजना 2023

अन्नदाता सुखीभव योजना 2023

बिहार डीजल अनुदान योजना 2023

बीज अनुदान योजना 2023

पंजाब कृषि ऋण माफी योजना

गुजरात मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना 2023

राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना 2023

रूफटॉप सब्सिडी योजना 2023

जीवन आनन्द बीमा योजना 2023

Leave a Comment