हमारे भारत देश में सबसे ज्यादा रोजगार का क्षेत्र कृषि विभाग ही है । हमारे देश में बहुत से ऐसे किसान हैं जिनके पास अपने खेतों की सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी की सुविधा नहीं है । बहुत से किसानों के पास बोरिंग सुविधा नहीं है जिसके कारण उन्हें अपने खेतों की सिंचाई हेतु कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जैसे कि सरकार समय-समय पर किसानों को लाभ प्रदान करने हेतु नई नई योजनाएं लाते रहती है । इसी प्रकार उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा यूपी निशुल्क बोरिंग योजना की शुरुआत की गई है। हमने इस लेख में इस योजना के बारे में सभी जानकारी बताई है । यदि आपको भी इस योजना द्वारा निशुल्क बोरिंग का लाभ उठाना है तो इस लेख को अंत तक पढ़े ।
यूपी निःशुल्क बोरिंग योजना-पूरी जानकारी
यूपी निशुल्क बोरिंग योजना की शुरुआत साल 1985 में कर दी गई थी। इस योजना को लघु व सीमांत किसानों को अपने खेतों की सिंचाई हेतु बोरिंग सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था । इस योजना का लाभ यूपी के सभी इंसान उठा सकते हैं। इस योजना में आवेदन करने हेतु सामान्य श्रेणी के किसान के पास कम से कम 0.2 हेक्टेयर की खेती योग्य जोत सीमा होनी जरूरी है । यदि सामान्य श्रेणी के किसान के पास 0.2 हेक्टेयर की जोत सीमा नहीं है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा । इस योजना के अंतर्गत अन्य जाति ( एससी /एसटी /ओबीसी ) एवं सामान्य जाति वाले लघु किसानों को निशुल्क बोरिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी ।
योजना का नाम | यूपी निशुल्क बोरिंग योजना |
योजना का लाभ कौन उठा सकता है | उत्तर प्रदेश के सभी अन्य एवं सामान्य जाति वाले सीमांत किसान |
शुरू कब की गई | साल 1985 |
योजना का उद्देश्य | लघु व सीमांत किसानों को अपने खेतों की सिंचाई हेतु बोरिंग सुविधा उपलब्ध करवाना |
आवेदन कहां करें | https://minorirrigationup.gov.in/ |
यूपी निःशुल्क बोरिंग योजना – लाभ
- यूपी निशुल्क बोरिंग योजना द्वारा किसानों को अपने खेत की सिंचाई हेतु बिना किसी शुल्क के बोरिंग सुविधा दी जाएगी ।
- इस योजना के अंतर्गत अन्य जाति ( एससी /एसटी /ओबीसी ) एवं सामान्य जाति वाले लघु किसानों को निशुल्क बोरिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी ।
- बोरिंग लगवाने हेतु जो भी पंप सेट की जरूरत पड़ेगी उसके लिए भी सरकार द्वारा किसानों को लोन दिया जाएगा ।
- वैसे तो हर किसान के पास 0.2 हेक्टेयर की जोत सीमा होनी चाहिए परंतु यदि किसी किसान के पास 0.2 हेक्टेयर तक की जमीन नहीं है तो वह सामूहिक तरीके से अपना समूह बनाकर भी इस योजना का फायदा उठा सकता है ।
यूपी निःशुल्क बोरिंग योजना – पात्रता
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को निशुल्क बोरिंग की सुविधा कुछ शर्तों की पूर्ति के बाद ही जाएगी। यह शर्तें इस प्रकार है :
- यूपी निशुल्क बोरिंग योजना का लाभ केवल वही किसान उठा सकते हैं जो कि उत्तर प्रदेश के स्थानीय निवासी हो।
- इस योजना में केवल वही आवेदन कर सकते हैं जो कि लघु व सीमांत किसान हो।
- इस योजना में आवेदन करने हेतु सामान्य श्रेणी के किसान के पास कम से कम 0.2 हेक्टेयर की खेती योग्य जोत सीमा होनी जरूरी है।
- यदि आवेदक किसान किसी अन्य सिंचाई योजना का लाभ ले रहा है तो उसे इस योजना द्वारा कोई लाभ नहीं मिलेगा ।
यूपी निःशुल्क बोरिंग योजना – जरूरी दस्तावेज
उत्तर प्रदेश की इस योजना में आवेदन करते समय आप खुश जरूरी दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म भरना होगा।यह दस्तावेज इस प्रकार है :
- आवेदन कर्ता का आधार कार्ड नंबर
- आवेदक किसान की पासपोर्ट साइज फोटो
- चालू मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- आय एवं जाति प्रमाण पत्र
- जमीन के कागजात
यूपी निःशुल्क बोरिंग योजना – ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश निशुल्क बोरिंग योजना द्वारा लाने हेतु किसान को इस योजना में आवेदन करना होगा। आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है :
- आवेदन करने हेतु किसान भाई को सबसे पहले इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://minorirrigationup.gov.in/ पर जाना होगा ।
- आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा ।
- होम पेज पर आपको ऊपर की तरफ कुछ विकल्प दिखाई देंगे ।उसमें से आपको नया क्या है कि विकल्प पर क्लिक करना है ।
- क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे यहां पर आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- जैसे ही यादव वोट के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा ।इस आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा कर आपको अपने पास रख लेना है।
- इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भर दे और यदि किसी दस्तावेज की फोटो कॉपी मांगी हो तो उसे भी आवेदन फॉर्म के साथ अटैच कर दें ।
- इस आवेदन फॉर्म को जाकर अपने ग्राम के लघु सिंचाई विभाग या फिर तहसील को दे ।
फॉर्म जमा करते हैं ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
यूपी निःशुल्क बोरिंग योजना- निष्कर्ष
उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा किसानों को बोरिंग सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु यूपी निशुल्क बोरिंग योजना की शुरुआत की गई है । इस योजना द्वारा राज्य के लघु व सीमांत किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा । हमने इस लेख में इस योजना के बारे में सभी जरूरी जानकारी प्रदान की है। हमने इस योजना के लाभ एवं पात्रता को भी बताया है। यदि आपको भी इस योजना द्वारा निशुल्क बोरिंग सुविधा का लाभ उठाना है तो इस योजना में आज ही आवेदन करें आवेदन करने की प्रक्रिया ऊपर बताई गई है।आशा है कि आपको यह लेख जानकारी पूर्ण लगा होगा।
RELATED ARTICLES
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2023
2023 में घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की आवेदन प्रक्रिया
2023 में डेथ सर्टिफिकेट बनवाने की आवेदन प्रक्रिया