हमारे देश में सबसे ज्यादा बेरोजगार हमारे देश के युवा हैं । इसी बेरोजगारी के दर को कम करने हेतु सरकार द्वारा कुछ ना कुछ नई योजनाएं समय-समय पर बनाई जाती है। मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना भी इनमें से ही एक योजना है जो कि मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा बनाई गई है ।इस लेख में हमने इस योजना से संबंधित सभी जानकारियों को बताया है । यदि आपको भी योजना में आवेदन करना है तो हमने इस लेख में आवेदन प्रक्रिया बताई है आप इस प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें ।
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2023- पूरी जानकारी
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी। यह योजना हमारे देश के बेरोजगार युवा को प्रशिक्षण देने हेतु शुरू की गई है । इस योजना का लाभ केवल वह युवा उठा सकते हैं जो कि बेरोजगार हैं और जिनकी उम्र 15 साल से ज्यादा है । मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना द्वारा युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा । इस योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवा उठा सकते हैं। मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना का मुख्य उद्देश्य देश के बेरोजगार युवा को प्रशिक्षण देना एवं उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने का है। इस योजना द्वारा देश में बेरोजगारी भी कम हो पाएगी । इस योजना द्वारा केवल पुरुष को ही प्रशिक्षण नहीं मिलेगा बल्कि महिलाएं भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
योजना का नाम | मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना |
योजना का लाभ कौन उठा सकता है | केवल मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवा |
योजना की शुरुआत किसने की | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान |
योजना का उद्देश्य | बेरोजगार युवा को प्रशिक्षण देना एवं उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने का है। |
आवेदन कहां करें | http://ssdm.mp.gov.in/ |
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2023 – लाभ
- मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना द्वारा मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण किया जाएगा ।
- सरकार द्वारा योग प्रशिक्षण नागरिकों को निशुल्क दिया जाएगा ।
- योजना द्वारा प्रशिक्षण पाने से युवाओं को रोजगार मिल पाएगा ।
- इस योजना का लाभ पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी उठा सकती हैं। इस योजना द्वारा महिलाएं भी रोजगार पा सकती है ।
- मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना में के अंतर्गत युवाओं को 15 दिन से लेकर 9 महीने तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ।
- जैसा कि सरकार ने तय किया है हर साल इस योजना द्वारा ढाई लाख युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करके आत्मनिर्भर बनाया जाएगा ।
- मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2023 – पात्रता
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदक को कुछ शर्तों को पूरा करना होगा ।वह इस प्रकार है ,
- मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना का लाभ केवल उन युवाओं को मिलेगा जिनकी उम्र 15 साल से अधिक होगी ।
- इस योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश में की गई है इसीलिए इस योजना का लाभ भी केवल मध्य प्रदेश के स्थानीय निवासी ही उठा सकते हैं ।
- आवेदन कर्ता के पास इस योजना से संबंधित सभी दस्तावेज होने अनिवार्य है।
- इस योजना द्वारा केवल उन्हीं व्यक्तियों को लाभ दिया जाएगा जो कि बेरोजगार हूं यदि कोई व्यक्ति पहले से ही रोजगार है तो उसे इस योजना में निवेश नहीं मिलेगा ।
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2023- जरूरी दस्तावेज
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना का लाभ उठाने हेतु आपको इस योजना में आवेदन करना होगा ।आवेदन करते समय आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी जैसे कि :
- निवास प्रमाण पत्र ,
- आवेदन कर्ता का आधार कार्ड नंबर ,
- चालू मोबाइल नंबर,
- ईमेल आईडी,
- आय प्रमाण पत्र,
- स्कूल एवं कॉलेज की मार्कशीट,
- यदि कोई विकलांग व्यक्ति आवेदन कर रहा है तो उसे विकलांग प्रमाण पत्र भी देना होगा,
- आवेदन कर्ता की पासपोर्ट साइज फोटो ।
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2023 – ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना द्वारा लाभ पाने हेतु आपको इस योजना में आवेदन करना होगा । आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार है :
- आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://ssdm.mp.gov.in/ पर जाना होगा ।
- वेबसाइट पर आते ही आपके सामने होम पेज खुल जाएगा । वहां पर आपको कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है ।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें कि पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा ।
- उस पंजीकरण फॉर्म में पूछे गए जानकारियों को सही तरीके से भरना होगा जैसे कि आपका जो नाम आधार कार्ड में है वही नाम फॉर्म में भी डालना होगा ।फॉर्म भरने के बाद आप उसको जमा कर दें
- इसके बाद आपने जो भी आधार नंबर फॉर्म में भरा है यदि वह आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होगा तो आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा। उस ओटीपी को निर्धारित जगह पर भर दे ।
- इसके बाद आपको एक आईडी और पासवर्ड मिलेगा जिसके द्वारा आप को वेबसाइट पर लॉगिन कर लेना है । लॉगिन कर लेने के बाद आसानी से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं ।
- ध्यान रखें आवेदन फॉर्म को भरने के बाद दोबारा चेक कर ले और फिर सबमिट के पैटर्न पर दबाकर फॉर्म जमा कर दें ।
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2023- निष्कर्ष
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी। यह योजना हमारे देश के बेरोजगार युवा को प्रशिक्षण देने हेतु शुरू की गई है। हमने इस लेख में इस योजना के बारे में सभी जरूरी जानकारी प्रदान की है। हमने इस योजना के लाभ एवं पात्रता को भी बताया है। यदि आपको मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना में आवेदन करना है तो ऊपर दी हुई आवेदन प्रक्रिया को पढ़ने के बाद आवेदन करें ।आशा है कि आपको यह लेख जानकारी पूर्ण लगा होगा।
RELATED ARTICLES
2023 में घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की आवेदन प्रक्रिया
2023 में डेथ सर्टिफिकेट बनवाने की आवेदन प्रक्रिया
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2023