कालिया योजना लिस्ट 2023:जानिए कैसे देखे लिस्ट में अपना नाम

हमारे देश में ऐसे बहुत से किसान हैं  जिन्होंने योजनाओं में रजिस्ट्रेशन तो कर लिया है परंतु उन्हें योजना  की लिस्ट में अपना नाम  देखना नहीं आता है। आज हम   इस आर्टिकल में हमारे सभी किसान भाइयों को  ओडिशा की कालिया योजना लिस्ट कैसे देखनी है  उसके बारे में विस्तार से बताएंगे आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें । हम हमारे इस आर्टिकल में कालिया योजना के बारे में भी जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए यदि आपको कालिया योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें । 

कालिया योजना लिस्ट 2023 -पूरी जानकारी

कालिया योजना ओडिशा राज्य सरकार द्वारा जारी की गई एक योजना है जिसके अंतर्गत भूमिहीन किसानों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी । इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी किसानों की आय में बढ़ोतरी लाने का एवं उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने का है । कालिया योजना या फिर किसान सहायता योजना के अंतर्गत सरकार ने  किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए 5115 करोड़ रूपए तय किया है।  इस योजना से लाखों किसानों को लाभ प्रदान किया जाता है  यदि पिछले साल  की गिनती करें तो लगभग   43 लाख किसानों को लाभ प्रदान किया गया था। 

योजना का नामओडिशा कालिया योजना
योजना का लाभ कौन उठा सकता हैओडिशा राज्य के सभी क्षेत्र के किसान 
योजना किसके द्वारा शुरू की गई थीनवीन पटनायक जी द्वारा  
योजना का उद्देश्यभूमिहीन किसानों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करना 
आवेदन कहां करें http://kaliaportal.odisha.gov.in
ओडिशा कालिया योजना

कालिया योजना लिस्ट 2023 –  लाभ

कालिया योजना के अंतर्गत उड़ीसा सरकार द्वारा किसानों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएंगे : 

  • राज्य के  छोटी एवं सीमांत किसानों को 5 सीजन के लिए बीज , कीड़ा मारने वाली दवाइयां एवं उर्वरक खरीदने के लिए और श्रम या अन्य निवेश हेतु ₹25000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी
  • भूमिहीन परिवारों को कृषि संबंधी कार्य जैसे बकरी पालन इकाई  मत्स्य पालन हेतु मत्स्य किट  मधुमक्खी पालन  इत्यादि के लिए सरकार द्वारा ₹12,500 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी । ओडीशा कालिया योजना के अंतर्गत राज्य के एससी एवं एसटी वर्ग के नागरिकों को मुख्य रूप से  लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इनके अलावा सरकार कमजोर भूमिहीन मजदूरों को जोकि बुढ़ापे विकलांगता  या फिर बीमारी के शिकार है उन्हें  ₹10000 की  मदद  करेगी ।
  • ओडीशा सरकार राज्य के सभी कमजोर भूमिहीन किसानों एवं मजदूरों को, बटाईदारो  को एवं उनके परिवारों को 50 हजार तक का कृषि ऋण बिना किसी  ब्याज के उपलब्ध करवाएगी ।  

कालिया योजना लिस्ट 2023- पात्रता

  • ओड़िशा कालिया योजना के अंतर्गत  केवल वही किसान आवेदन कर सकते हैं जो कि  ओडिशा के  निवासी है । 
  •  इस योजना के अंतर्गत केवल छोटे एवं सीमांत किसानों को ही लाभान्वित किया जाएगा ।
  • इस योजना के अंतर्गत जो भी किसान लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उनके पास बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है ।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले किसान के पास 2 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन नहीं होनी चाहिए । 

कालिया योजना लिस्ट 2023- लिस्ट देखने की प्रक्रिया

ओडिशा कालिया योजना  की लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आवेदन किसान को  नीचे से ही आसान सी प्रक्रिया का पालन करना होगा ।

  • कालिया योजना में अपना नाम देखने के लिए आवेदन किसान को सबसे पहले इस योजना से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको Beneficiary List का विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया फिर खुल जाएगा जहां  आपको अपने  डिस्ट्रिक्ट का चुनाव करना होगा ।
  • इसके बाद आपको अपना ब्लॉक ओ ग्राम पंचायत चुनना होगा । 
  • यह सभी चीजों का चुनाव करने के बाद आपको view के विकल्प का चुनाव करना होगा । 
  • अब आपके सामने एक Pdf लिंक आ जाएगी आपको उस पर क्लिक करना होगा । जैसे ही आप लोग करेंगे आपके फोन पर यह में डाउनलोड हो जाएगी । 
  • अब आप इस लिस्ट में अपने नाम की  देख सकते है ।
कालिया योजना लिस्ट 2023 -पूरी जानकारी

कालिया योजना लिस्ट 2023- निष्कर्ष

हमने आप को हमारी तरफ से ओडिशा कालिया योजना के बारे से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है ।यदि आप भी ओडिशा के एक नागरिक है और इस योजना मैं आवेदन करना चाहते हैं तो हमने ऊपर आर्टिकल में आवेदन प्रक्रिया बताइए आप उससे पढ़ें और फिर आवेदन करें ।यह सभी जानकारी हमको सरकारी वेबसाइटएवं अन्य वेबसाइटों द्वारा पता लगती है और फिर  हम यह सभी योजनाओं के बारे में आप सभी को सूचित करने का प्रयास करते रहते हैं ।आशा है आपको हमारा यह अनेक पसंद आया होगा । अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

RELATED ARTICLES

ओडिशा मुख्यमंत्री कृषि उद्योग योजना 2023

पीएम किसान FPO योजना 2023

हरियाणा किसान मित्र योजना 2023

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना 2023

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना 2023

प्रधानमंत्री गोबर धन योजना 2023

प्रधानमंत्री दूध गंगा योजना 2023

एमपी किसान अनुदान योजना 2023

मुख्यमंत्री बीज स्वावलम्बन योजना 2023

कुसुम सोलर योजना 2023

Leave a Comment